प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एस. कुमार अपने एप्रोप्रीयट डाइट थेरेपी सेंटर का स्थानान्तरण हजरतगंज में किया। यह क्लिनिक पहले आशियाना में था। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. कुमार के साथ साथ मुम्बई से डॉ. दीपा और दिल्ली से डॉ. वरुण सहित लखनऊ की टीम उपस्थित रही। डायबिटीज किलर के नाम से प्रसिद्द वैज्ञानिक डॉ. एस. कुमार की एप्रोप्रीयट डाइट थैरेपी सेंटर” के नाम से पूरे भारत में 50 से अधिक शाखाएँ हैं। फ्रांसमें भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित देश के चर्चित वैज्ञानिक डॉ. एस. कुमार डायबिटीज पर विशेष शोध के लिए जाने जाते है। डॉ. कुमार के अनुसार भारत में 90 प्रतिशत लोग डायबिटीज ना होते हुए भी डायबिटीज की दवाइयाँ व इन्सुलिन ले रहे हैं, अधूरी जाँचों का होना इसका मुख्य कारण है। डॉ. कुमार डायबिटीज को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए देश के छोटे बड़े शहरों में समय समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। उनका मानना है की डायबिटीज को ई बीमारी नहीं है इसे सही खान-पान एवं दैनिक दिनचर्या में छोटे मोटे बदलाव कर दूर किया जा सकता है।